5 साल पहले राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया था जिसके कारण राशन नहीं मिल रहा है...
ग्राम पंचायत-बड़े कड़मा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से निवासी बता रहे हैं उन्हें राशन नहीं मिल रहा है, इसमे गोइंदू राम बघेल, महादेव बघेल, सुकरी के नाम शामिल है, गोइंदू राम का कहना है 5 साल से उनको राशन नहीं मिल रहा है, राशन कार्ड निरस्त कर दिया गया और जमा करा लिया गया है जिसके कारण राशन नहीं मिलता है, सभी की यही समस्या है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड और राशन दिलाने में मदद करें: सचिव@7587049236, सरपंच@8103074418, CEO@7835814506. संपर्क नंबर@7477076292. (174145) (AR)