5 साल से आवेदन दी हूँ, अभी तक मेरा राशन कार्ड नहीं बना, कृपया मदद करें...
(छत्तीसगढ़) जिला-बस्तर, ब्लाक-लोहंडीगुडा, ग्राम पंचायत-भेजा से संतकुमार धुर्वे के साथ है ग्राम+पंचायत-भेजा के अंतर्गत वालें आश्रित गाँव झुलनारेडपारा के निवासी सुखमती मोर्य/पति-मानसिंह मोर्य बता रहीं है कि राशन कार्ड नही होने के कारण राशन नही ले पाते है और साथ में अन्य योजनाओ का लाभ भी नही ले पाते है. राशन कार्ड बनवाने के लिए पांच साल पहले आवेदन दिए थे लेकिन कोई सुनवाई नही हुईं | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अनुरोध कर रहें है कि दियें गये फ़ोन नम्बरों पर बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : सरपंच@9479224644, सचिव@7648021198, CEO@8889251366, कलेक्टर@8498856694, संपर्क@7647437153. (173584)