मेरा राशन कार्ड बना है, लेकिन राशन नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें...
ग्राम+पंचायत-भेजा, स्कूलपारा छिंदभाटा, ब्लॉक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर, छत्तीसगढ़ से चैतुराम बता रहें है कि राशन कार्ड बना हुआ है मगर राशन नहीं मिल रहा है राशन लेने जाता हूँ तो कहते है कि ऑनलाइन नहीं दिखाई दे रहा है, और जब से रशन कार्ड बना है तब से सिर्फ 2 बार ही राशन मिला है उसके बाद मिलना बंद हो गया | राशन की बहुत दिक्कत हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें : सचिव@7604821198, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458956694, सरपंच@7479224461, संपर्क नंबर@9406412516. (173575) JP