राशन कार्ड नहीं है, राशन की समस्या हो रही है, राशन दिलाने में मदद करें...
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से निरबती बता रहे हैं कि उनका राशनकार्ड नही बना है, पिछले 3 सालो से नही बना हैं, उनके पुराने गांव जाने में दिक्कत हो रही हैं, राशनकार्ड नही होने से कई समस्याएं बनी रहती है| इसलिए सीजीनेट सुनने साथियों से अपील कर रहें है दिए गये अधिकारीयों के फ़ोन नंबर पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7587768861, सचिव@7648021198, सीईओ@8989251366, कलेक्टर@8498956694.