5 साल राशन कार्ड के लिए आवेदन देते आ रहे है, अभी तक नहीं बना, सरपंच को बोलने पर ध्यान नहीं देते...
पटेलपारा ग्राम+पंचायत-भेजा, ब्लॉक-लोहंडीगुडा जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से जागेश्वर परस्ते के साथ गाँव के साथी दोरकाराम मोर्य पटेलपारा, राजकुमार कश्यप पटेलपारा, देवराम कश्यप, लेचिनारपारा, भक्तु नाग मुंडीगुडा, श्रीमती सुखमनी मोर्य झुलनारेडपारा और देवीराम कश्यप बता रहें है कि उन लोगो का राशन कार्ड नहीं बना है और सरपंच सचिव जो भी मांगे हम लोगों ने दिया फिर भी राशन कार्ड नहीं बना| सचिव सरपंच को बोलने पर बनेगा-बनेगा बोलते है लेकिन अभी तक बना नहीं है,राशन कार्ड के लिए पिछले 4 से 5 साल से आवेदन कर रहें है पुराने सरपंच को बोले और नया सरपंच को भी फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले सभी सांथियों से मदद कि अपील कर रहें है कि दिये गए अधिकारीयों के नंबर में बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : CEO@8889251366, सचिव@7648021198, कलेक्टर@8458956694, सरपंच@9479224461, संपर्क देवीराम कश्यप@9406169979.