मैं दृष्टिबाधित हूँ मेरा अभी तक राशन कार्ड नही बना है, कृपया राशन कार्ड बनवाने में मदद करे...
ग्राम बोरसरा, तहसील+जिला-जांजगीर चापा (छत्तीसगढ़) वार्ड क्रमांक 11 से रविन्द्र कुमार साहू (दृष्टिबाधित) बता रहें है कि उनके परिवार में चार लोग है राशन कार्ड नहीं होने के कारण राशन की बहुत दिक्कत है | सीजीनेट साथी सुनने वालें साथियों से निवेदन कर रहें है कि अधिकारीयों से संपर्क करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : जिला कार्यलय जांजगीर चापा @07817222996. 07817222208. संपर्क@6269358757. (173461)