हमारे पारे में ख़राब शौचालय बनाये गए है, उनका कोई उपयोग नहीं करते है...

पकलू पारा, पंचायत-कोड़ेनार-3 ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर से बाबूलाल नेटी के साथ गाँव के साथी मंगरू, लक्मु और पांडियो बता रहे है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाये गए है | लेकिन पैसो का गाल मेल करके शौचालय ठीक से नहीं बनाया गया है पुरे खराब बनाये गए है | उसके कारण पारे के लोग उनका उपयोग नहीं करते है सब लोग बाहर शौच करने जाते है | जबकि बाहर शौच करने पर 500 रूपये जुर्माना है | पुरे पारे के शौचालय एक जैसे बनाए गए है लेकिन ख़राब बनाये जाने के कारण कोई भी शौचालय उपयोग में नहीं है | उसमे पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है | उनके पारे में पानी की समस्या है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके शौचालय और पानी की व्यवस्था करने में मदद करें: PHE@9406078557, सचिव@9407642538, CEO@9406016762, संपर्क नम्बर@8305238084.

Posted on: Nov 09, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG MANGRU TOILET

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download