मुझे निराशी पेंशन नही मिल रहा हैं, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-कोड़ेनार क्रमांक 01, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पकलूराम बता रहे हैं, कि 65 साल हो गया लेकिन उन्हें निराशी पेंशन नही मिल रहा हैं, इसके लिए उन्होनें सचिव-सरपंच आवेदन किये हैं, नही मिलने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9755856988, कलेक्टर@8488956694, CEO@9406016762.