हम सब का यह अभियान है कोरोना भगाना काम है...कोरोना गीत-
मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार कोरोना गीत सुना रहे हैं:
हम सब का यह अभियान है कोरोना भगाना काम है-
दूर हो जाये बीमारी-
सत्ता अपनाना काम है-
न किसी को बाहर निकलना-
घर में सब को रहना है-
मास्क लगाके सफाई अपना के संक्रमण दूरी करना है...(AR)