मेरे खेतो को जानने का हक है, क्या बात कहे बड़े बड़े...गीत-
मालीघाट, मुज़फ्फर, बिहार से सुनील कुमार एक लोकगीत सुना रहे हैं :
मेरे खेतो को जानने का हक है-
क्या बात कहे बड़े बड़े-
जो फसलो में जान नहीं है-
मेरे नदियों को जानने का हक है-
क्यों जहर पिलाये कारखाने-
क्यों नदियों में जान नहीं हैं-
मेरे जंगलो को जानने का हक है-
क्यों झरनों का नाम नहीं है...