हर गाँव और वार्ड में सांस्कृतिक टोली बननी चाहिए, सांस्कृतिक शिक्षण का काम आगे बढ़ना चाहिए...
खादी भंडार मुजफ्फरपुर (बिहार) से ग्रामसभा-मोहल्ला सभा के पांचवे स्थापना दिवस के अवसर पर आनंद पटेल बता रहे हैं कि पूर्वजो का दिया हुआ धरोहर हमारी सभ्यता और संस्कृति खत्म होती जा रही है इसी को बचाने के लिए 1 जनवरी 2018 को कन्हौली खादी भंडार अजरकवे मठ के प्रांगण में संस्कृति बचाओ अभियान का शुरुआत कर रहे हैं जिसमे सरकार के द्वारा भी सहयोग किया जा रहा हैं लेकिन जानकारी के अभाव और सांस्कृतिक समूह ना होने के कारण लोगो तक इसका लाभ नही पहुंच पाता है इसलिए वे गाँव के हर वार्ड में जाकर उनकी छिपी संस्कृति को बाहर लाना समूह बनाना और इसे बचाये रखने के लिए लम्बे समय तक कार्य करने की शुरुआत कर रहे हैं...सुनील कुमार@9308571702