आज जिसको अंग्रेजी आती है वो अच्छी नौकरी कर रहा है जिसको नहीं आती वो किसानी करते हैं...
सुनील कुमार आज लोकभाषा और मातृभाषा के महत्त्व के विषय में बता रहे हैं कि कैसे विदेशी भाषा के चलते आज हमारा देश आजादी के 70 साल पूरे करने के बाद भी जैसे का तैसा है जबकि अन्य देश अपनी मातृभाषा का उपयोग चाहे वो शिक्षा, तकनीकी या फिर और किसी क्षेत्र में कर रहे हैं और विकास की ओर बढ़ रहे हैं जबकि भारत विदेशी भाषा के चक्कर में पिछड़ रहा है. आज जिसको अंग्रेजी आती है वो अच्छा पैसा और अच्छी नौकरी कर रहा है और जिसको नहीं आती वो मजदूरी और किसानी करके गुजर-बसर करते हैं इसलिए हमे भी अन्य देशों की तरह मातृभाष का प्रयोग हर क्षेत्र में करना होगा जिस प्रकार इजरायल अपनी मातृभाषा का प्रयोग करके आज बिकासशील देशों की श्रेणी में सर्वोपरि है . सुनील@9308571702