गर्मियों में आगजनी से बचने के उपाय...
गर्मियों में आग से सावधान रहने के उपाय : घर के अंदर गैस सिलेंडर, चूल्हे, लैंम्प, मिटटी तेल एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ उपयोग में लाते समय विशेष सावधानी रखें ताकि किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहंचे |साथ में ट्रेन, बस एवं अन्य समुदायिक जगहों पर भी माचिस या लाईटर का प्रयोग न करे | इस समय किसान भाइयो की गेंहू की फसल लगी हुई है | इन सभी के बचाव हेतु, घर में गीली मिटटी की पोताई और अग्नि शमन यंत्र यानि रेत पानी की व्यवस्था रखें| साथ में अग्नि शमन कार्यालय का नम्बर अवश्य रखें | सूती कपडे पहने, गर्मी में अच्छा रहेगा |शरीर में आग लगने पर दौड़े नहीं बल्कि जमीन में गोल-गोल घूमकर आग बुझाएं | अधिक जानकारी के लिए संपर्क नम्बर सुनील कुमार@9308571702.