बिहार का पहला भारतरत्न बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्वविद्यालय खुलवाने में मदद करने की अपील...
मुज़फ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार के साथ आज सामाजिक और सांस्कृतिक कर्मी अशोक भारती जुडे है ये बता रहे है कि बिहार में संगीत विश्वविद्यालय नहीं होने से यहाँ के विद्यार्थियों को संगीत की उच्च शिक्षा के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था इसके लिए तीन वर्ष पहले प्रयास किया गया जिसके बाद मंत्री विनय विहारी जी ने बिस्मिल्लाह खां संगीत विश्व विद्यालय की स्वीकृति दे दी थी जिसका बजट भी आ चुका है जगह भी उपलब्ध है इसके बाद भी अभी तक जिला अधिकारी धर्मेन्द सिंह से लगातार कहने के बावजूद भी संगीत विश्व विद्यालय के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. सभी सुनने वाले साथियों से वे अनुरोध कर रहे हैं कि इस जान आकांक्षा को मूर्त रूप देने में आप सभी मदद करें। सुनील@9308571702