किसान स्वर: गर्मियों में पशुओं को हवादार पशुगृह या छायादार वृक्ष के नीचे रखे, कई बार पानी दें ...
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर, (बिहार) से सुनील कुमार पशुपालकों को जानकारी दे रहे है कि गर्मी के दिनों में पशुओं को धूप एवं लू से बचाव हेतु पशुओं को हवादार पशुगृह या छायादार वृक्ष के नीचे रखें। पशुगृह को ठण्डा रखने के लिए दीवारों के ऊपर जूट की टाट लटकाकर थोड़ी थोड़ी देर बाद पानी का छिड़काव करे ताकि वह ठण्डा रहे, शरीर में पानी तथा लवण की कमी को ध्यान में रखकर दिन में कम कम चार बार पानी उपलब्ध कराना चाहिए साथ ही संतुलित आहार के साथ ही उचित मात्रा में खनिज मिश्रण देना चाहिए, मानसून से पूर्व पशुओं को गला घोटू बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण अवश्य कराना चाहिये पशु में भैस को कम से कम दिन में तीन बार नहलाना चाहिए. सुनील@9308571702