बिहार: पहचान, स्वाभिमान के लिए भूमि का मालिकाना जरुरी, एकता परिषद की पदयात्रा प्रारम्भ...
6 लाख बेघरों के भूमि के अधिकार के लिए सत्याग्रह पदयात्रा प्रारम्भ: गरीबों भूमिहीनों को न्याय दिलाने के लिए बिहार के गया, बक्सर, आरा, जमुई, मुजफ्फरपुर जिले के लोग पदयात्रा में आये हैं इस यात्रा का नेतृत्व पुरे देश में कमज़ोर और वंचित वर्ग के भूमि अधिकार के लिए संघर्षरत जनसंंगठन एकता परिषद के पी व्ही राजगोपाल कर रहे हैं जिन्होंने कहा कि हर कमजोर वर्ग के पास अपना घर और अपनी जमीन हो इसके लिए सबको जागरूक होना पड़ेगा, ऐसे कानून के बारे में भी जानना जरूरी हैं जो उद्योगपतियों को 1 रुपयें एकड़ में जमीन उपलब्ध कराते हैं और गरीबों के लिए नहीं। जनसत्याग्रह आंदोलन 2012 के दौरान भी मुख्य रुप से गरीब व कमज़ोर वर्ग के लोगो को 10 डिसमिल जमीन देने की बात हुई थी पर सरकार ने उसे अब तक नहीं किया...