बिहार: भूजल की जगह अब सतही जल पर जोर, नदियों के पानी को शुद्ध कर सप्लाई किया जाएगा...
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार बता रहे हैं गर्मी के कारण इलाके में भूजल स्तर कम हो गया है और कई पंप फ़ैल हो चुके है जहां कहीं पाइप लाइन से पानी आता है वहां प्रेशर कम हो चुके है जिससे लोगो को भारी जल संकट का सामना करना पड रहा है. इन समस्याओं को देखते हुए सरकार ने अब भूजल की जगह सतही जल पर अधिक ध्यान देने का निर्णय लिया है और “नीर निर्मल परियोजना” के तहत अब नदियों के पानी का शुद्धिकरण कराया जायेगा और कभी न सूखने वाली बूढी गंडक, बागमती आदि नदियों का पानी लोगो के लिए जीवन रक्षक बनेगा इससे कई पंचायत के गावों को भी साल भर पानी मिलेगा | सुनील@9308571702