टीबी होने पर छ: से आठ महीनों तक लगातार दवा खाने से व्यक्ति पूर्ण रुप से निरोग हो जाता हैं...
टीबी (यक्ष्मा ) का ईलाज हर सरकारी अस्पताल में मुफ्त उपलब्ध हैं. दो सप्ताह या उससे अधिक समय से खाँसी होने पर अपने बलगम की जाँच करायें. टीबी होने पर छ: से आठ महीनों तक लगातार दवा खाने से व्यक्ति पूर्ण रुप से निरोग हो जाता हैं अन्यथा बीमारी लाइलाज होने की आशंका रहती हैं.पुरानी या गंभीर टी.बी.(MDR TB)होने पर भी जाँच एवं उपचार सभी जिलों में मुफ्त में उपलब्ध हैं . MDR-TB की जाँच हेतु बड़े अस्पतालों में मशीन लगाई गई हैं,जिसमें सभी तरह के टी.बी. की जाँच 2 घंटे में संभव हैं.यह जांच भी निःशुल्क होगी HIV से संक्रमित यक्ष्मा मरीजों के लिए 99 डाॅट्स प्रणाली के अन्तर्गत मोबाइल से मिस्ड काॅल देकर निगरानी की जा रही हैं.सुनील कुमार@9308571702.