बस्तर के अंतिम राजा प्रवीरचन्द्र की सरकारी ह्त्या ने बस्तर को अन्धकारमय भविष्य की ओर धकेला...
बस्तर के अंतिम राजा प्रवीर चन्द्र के मन में बस्तर की जनता के कष्टों के लिए एक पीड़ा थी. उनका कहना था बस्तर के बाहर के लोगो को मुफ्त में जमीन दी जाती हैं और आदिवासीयों के लिए लकड़ी और जमीन लेना मना हैं .पर सरकार उनकी शिकायत पर ध्यान नही दे रही हैं. मैं हिंसा को नापसंद करता हूं .मैं अभी इस मन का नहीं बना हूं कि सरकारी हिंसा का जवाब जनता की हिंसा से दिया जाए लेकिन मैं बिल्कुल किनारे आ खड़ा हूं. 1966 में आज के दिन ऐसे महान व्यक्तित्व की हत्या से बस्तर के भविष्य को अंधेरे में धकेलने के साथ-साथ राजनीतिक परिवेश में हलचल मचा दी थी.बस्तर की जनता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बस्तर के अंतिम महाराजा प्रवीर चन्द्र को विनम्रतापूर्वक नमन व श्रद्धांजलि। सुनील कुमार@9308571702