मोटा बोलकार हाथी की कहानी...
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार मोटा बोलकार हाथी की कहानी सुना रहे हैं | बहुत समय पहले की बात है भारत देश वन प्रदेश के नाम से जाना जाता था | सभी जीव जंतु में अनुशासन के कारण पर्यावरण आजकल से बेहतर था |बड़े-बड़े वन प्राणियों में हाथियों की चर्चा सभी जीव जगत में हुआ करती थी. हाथी साम्राज्य में चारो ओर खुशहाली थी. सभी आपस में सीखने सिखाने का कार्य करते थे और बेहतर समाज के निर्माण में लगे हुए थे, इसी कार्य में बिहार प्रदेश का मोटा बोलकार हाथी भी अपना योगदान दे रहा था| हाथी साम्राज्य में तरह-तरह के प्रयोग किये जा रहे थे| सूचना क्रांति के दस्तक देने के साथ ही बड़ा हाथी ने देश के चुने हुए हाथियों के साथ बातचीत की और नये तकनीक से परिचय करवाया...( आगे सुनिये)