आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में: दांतों के दर्द का घरेलू उपचार
नई बाजार, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार के साथ आज सामाजिक कार्यकर्ता चंदा कुमारी है जो बता रही हैं ठण्ड के समय में दांतों से सम्बंधित समस्याए बढ़ जाती है कभी दांत में कनकनाहट होती है कभी झनझनाहट और कभी काफी दर्द होता है | उसके घरेलू उपचार के बारे में वे बता रही हैं उनके पिता ने उन्हें यह बताया था कि अमरुद के पत्ते को चबाने से दांतों का दर्द कम हो जाता है. वे बता रही हैं कि यह प्रयोग वह स्वयं कर चुकी हैं और उनके कई साथियों ने इसका सफल प्रयोग किया है इसलिए वे सुझाव दे रही हैं कि ठण्ड के समय जब दांत में दर्द हो तो आपके आस-पड़ोस में अमरुद का पेड़ खोजें और उसके पत्तों को चबाएं तो हो सकता है आपको किसी डाक्टर के पास न जाना पड़े और राहत भी मिल जाए. सुनील@9162679689