गांधी कथा: एक बार की बात है गाँधीजी के सभा कक्ष में बहुत आवाज़ आ रही थी शोर हो रहा था...
एक बार की बात है गाँधी जी के सभा कक्ष में बहुत आवाज़ आ रही थी शोर हो रहा था तभी आवाज़ आई मारो, भागो, दूर हट. भीड़ का मनोविज्ञान भी अजीब होता है किसी एक ने जैसा कहा बहुतो ने वहा वैसे ही किया. गाँधी जी यह कैसे देख सकते थे. उसी समय वे वहां से उठे ओंर भीड़ के बीच पहुँच गये. बापू ने पूछा यह कौन है और किसे और क्यों पीट रहे हो तभी भीड़ से आवाज़ आई कि यह सूवर्णों की सभा है यहां हरिजनों का क्या काम. यह सब सुनकर बापू बहुत दुखी हुए. बापू की आँखों से आंसू निकल आये और बोले अगर ये अछूत है तो मै भी अछूत हूँ. इतना कह कर वो हरिजनों के साथ उनके घर चले गये, इस तरह से बापू से जुडी और भी कहानियाँ ,जानकारियों के लिए सुनते रहे और जुड़े रहे सीजीनेट बुल्टू रेडियो से. सुनील कुमार@9308342087