आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : गर्भावस्था में लिपस्टिक और परफ्यूम का उपयोग न करें...
अमेरिका के वैज्ञानिकों की सलाह है कि महिलाये गर्भ अवस्था में लिपस्टिक और परफ्यूम का इस्तेमाल न करें नहीं तो बच्चे की जिन्दगी को खतरा हो सकता है साथ ही बच्चो की देखभाल भी प्रभावित होती है. इन प्रोडक्ट्स को बनाने में B.P.S. नामक खतरनाक केमिकल का प्रयोग किया जाता है| वैज्ञानिकों ने B.P.S.केमिकल का प्रयोग प्रेगनेंट चूहों पर किया तो देखा कि 10 प्रतिशत चूहों के बच्चो को सही देखभाल नहीं होने के चलते असमय मौत हो गई| B.P.S. माँ के व्यवहार और बच्चे के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है| इसके चलते माँ बच्चे की जरुरत का सही से ध्यान नहीं रख पाती इसके कारण माँ के गर्भ में पल रहे शिशु के मौत की आशंका में इजाफा होता है| सुनील कुमार@7274026391