लघु उद्योग शुरू करने के लिए सरकार से मदद मिलती है, इससे ही ग्रामीण बेरोज़गारी हट सकती है...
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार लघु उद्योग शुरू कर रोज़गार पाने और देने के बारे मे बता रहे है इसके लिए सरकार की और से मदद दी जाती है | उदाहरण स्वरुप वे अपने शहर के मुन्ना अगरबत्ती के निदेशक मोहम्मद सलाउद्दीन के बारे में बता रहे हैं जो अगरबत्ती के व्यवसाय जुड़े है, जिससे दर्जनों महिलाऐ जुडी है, जिसको प्रधानमंत्री ने सम्मान किया है, जिससे मुजफ्फरपुर ही नही बल्कि पूरे राज्य के लोग खुश है. ग्राम उद्योग एवं लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार दिया जा सकता है, खासकर इस कार्य में महिलाओ को रोजगार मिल रहा है जो बेरोज़गारों को आत्मनिर्भर बनाता है, ऐसे ही लघु उद्योगों से लोगो को जोड़े तो बेरोजगारी कम हो सकती है | सुनील@7295908420