छोड़ो छोड़ो छोड़ो छोड़ो अंग्रेजो भारत छोड़ो...आन्दोलन गीत
भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर समस्त देशवासियों को ढ़ेर सारी शुभकामनाओं के साथ गीत :
छोड़ो छोड़ो छोड़ो छोड़ो अंग्रेजो भारत छोड़ो-
आंदोलन की चिंगारी फैली, अंग्रेजो भारत छोड़ो-
9 अगस्त 1942 को हुआ व्यापक आंदोलन-
अंग्रेजो के शाषण को हिलाने सब ने लगाया तन मन-
गाँधी जी ने मंत्र दिया करो या मरो-
भारत को आजाद कराने का हुआ था यह संकल्प-
अब गुलामी नहीं सहेंगे, आजादी का न विकल्प-
भारत को आजाद करने का, लिया सभी ने संकल्प-
मुंबई के ग्वालियर टैंक में समर्थन लोगो ने दिया भारी-
आँपरेशन जीरो आवर के तहत हुई सबकी गिरफ्तारी-
किसान मजदूर और छात्रो ने वैकल्पिक दिया सरकार...