धोती पैनाये दुल्हा अहिल धोती कश्मीर से...धोती गीत-
धोती हमारा पारम्परिक वस्त्र है । इसे आज भी ग्रामीण क्षेत्र में बहुतायत में लोग पहनते हैं । पर जहां इसका प्रचलन काम हो रहा है वहां भी तीज त्यौहार और विवाह जैसे उत्सवों में इसके पहनने का रिवाज़ अब भी चालू है । विवाह के समय वर को धोती पहनाया जाता है और उस समय वधु पक्ष की ओर से मज़ाक करते हुए गीत गाया जाता है । मालीघाट,जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक विवाह के समय गाया जाने वाला धोती गीत सुना रहे हैं:
धोती पैनाये दुल्हा अहिल धोती कश्मीर से-
आहिला कश्मीर से हो आहिला कश्मीर से-
धोती पैनाये दुल्हा अहिल धोती कश्मीर से...