गांव का हाल: महिलाओं की ज़ुबानी

Saroj Paraste is a participant in a village meeting going on in Jabalpur district of Madhya Pradesh. Women from 20 villages of Mandla, Jabalpur and Katni are taking part in the meeting. Using her mobile phone she tries to find out the situation of education, health and NREGA in their villages. The women tells her there is school but teacher does not turn up, hospital is 25 kms away and they have not been paid NREGA wages from more than 6 months. They also sing a song at the end

Posted on: Dec 09, 2010. Tags: Saroj Paraste

कुडुख में संदेश : छत्तीसगढ़, बारिश ने तोडा सौ साल का रिकॉर्ड

बंगाल की खाड़ी आए कम दबाव क्षेत्र के कारण बुधवार को पूरे प्रदेश में झमझाम बारिश हुई। राजधानी में लगातार 12 घंटों तक बारिश हुई। जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है।
अगहन महीने में सावन की झड़ी लगने से लोग दिनभर परेशान रहे। राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान 57 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे आठ दिसंबर को सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले 100 सालों में इतनी बारिश दिसंबर में नहीं हुई। इससे पहले रायपुर में 26 दिसंबर 1909 में 52.1 मिली मीटर बारिश हुई थी।
प्रदेश भर में झमाझम :
खाड़ी से हवा के साथ नमी आने के कारण पूरे प्रदेश में घने बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में बुधवार को दिनभर अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। बस्तर संभाग में बारिश का असर अधिक रहा।कोंटा में 50 मिलीमीटर बारिश हुई। केशकाल और सुकमा में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। नगरलोड, बीजापुर, भोपालपट्टनम, भैरमगढ़, कुआंकोंडा और छिंदगढ़ में 30-30 मिमी बारिश हुई। कुरुद, नगरी, मरवाही, कोंडागांव में 20 और लोरमी, पेंड्रारोड, प्रतापपुर, पाल रामानुजगंज, जगदलपुर और गीदम में 10-10 मिलीमीटर बारिश हुई|

Posted on: Dec 09, 2010. Tags: Neelima Xalxo

Villagers get together to confiscate illegal tree felling

Arvind Avinash from Ranchi is reporting about villagers getting together to stop tree felling in the forest. He says that people came to know about illegal felling of Sakhua trees in the forest. Then villagers convened a meeting on 5th December and sent a team to village Agatoli and have confiscated lots of logs. Baleshwar Mahto head of Forest protection Samiti says due to harvesting season the samiti could not keep an active vigil on the forest and that’s why the tree were cut

Posted on: Dec 08, 2010. Tags: Arvind Avinash

Girls should fight out eve teasing, a girl child says

Jyoti Verma a girl child from Raipur says the incidents of eve teasing has become very common in our society. After feeling hurt by one such incident a student Neha Bhatia has committed suicide today. Girls are still considered weak but she says girls should be strong and fight out such behavior

Posted on: Dec 08, 2010. Tags: Jyoti Verma

कुडुख में खबर : नक्सली बंद से परीक्षाएं स्थगित,आंदोलन करेंगे किसान

गुहार नहीं चली तो आंदोलन करेंगे किसान

रायपुर. नई राजधानी क्षेत्र के प्रभावित किसान 11 दिसंबर को सांसद रमेश बैस से गुहार लगाएंगे।दो दिन पहले ग्राम कयाबांधा में हुई बैठक में किसानों ने आगे की रणनीति बनाई। उन्होंने आंदोलन को सशक्त करने का संकल्प लिया।नई राजधानी प्रभावित किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान कयाबांधा में जुटे। वे अपनी समस्या बताने श्री बैस से मिलेंगे। समिति के सचिव कामता प्रसाद रात्रे ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों की जमीन कम कीमत में खरीदकर अधिक कीमत पर बेच रही है। इससे काफी नुकसान हो रहा है। उपरवारा, बरौंदा, पलौद व अन्य गांव के किसानों ने कहा कि कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों को शामिल करना था। इससे किसान भी अपनी समस्या रख पाते। नारडा गठन के पूर्व भू अतिक्रमण कर रहने वाले ऐसे किसान, जिनके मामले न्यायालय में लंबित है, मुआवजा दिया जाना चाहिए। इसी तरह नारडा द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार, धान बेचने की अनुमति व एसटी वर्ग के किसानों को जमीन के बदले जमीन दी जानी चाहिए।किसानों ने कहा कि किसानों की बसाहट को न छेड़ा जाए। बसाहट को छेडऩे से तूता के लोग आक्रोशित हैं।

नक्सलियों की वजह से परीक्षाएं स्थगित

रायपुर.बस्तर में नक्सलियों द्वारा किए गए बंद के आह्वान का असर पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर भी दिखने लगा है।विवि ने नौ दिसंबर से आयोजित होने वाली बीएड प्रथम वर्ष (चतुर्थ बैच) और बी.एड द्वितीय वर्ष (तृतीय बैच) की परीक्षाएं आगामी आदेश तक स्थगित कर दी हैं। कुलसचिव ने यह साफ नहीं किया है कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम कब तक जारी होगा।

Posted on: Dec 08, 2010. Tags: Neelima Xalxo

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download