तुम तरुण हो या नहीं...श्याम बहादुर नम्र की एक कविता

तुम तरुण हो या नहीं
तुम तरुण हो या नहीं यह संघर्ष बतायेगा ,
जनता के साथ हो या और कहीं यह संघर्ष बतायेगा ।
तुम संघर्ष में कितनी देर टिकते हो ,
सत्ता के हाथ कबतक नहीं बिकते हो ?
इससे ही फैसला होगा – कि तुम तरुण हो या नहीं – जनता के साथ हो या और कहीं ।
तरुणाई का रिश्ता उम्र से नहीं, हिम्मत से है,
आजादी के लिए बहाये गये खून की कीमत से है ,
जो न्याय-युद्ध में अधिक से अधिक बलिदान करेंगे,
आखिरी साँस तक संघर्ष में ठहरेंगे ,
वे सौ साल के बू्ढ़े हों या दस साल के बच्चे – सब जवान हैं ।
और सौ से दस के बीच के वे तमाम लोग ,
जो अपने लक्ष्य से अनजान हैं ,
जिनका मांस नोच – नोच कर
खा रहे सत्ता के शोषक गिद्ध ,
फिर भी चुप सहते हैं, वो हैं वृद्ध ।
ऐसे वृद्धों का चूसा हुआ खून
सत्ता की ताकत बढ़ाता है ,
और सड़कों पर बहा युवा-लहू
रंग लाता है , हमें मुक्ति का रास्ता दिखाता है ।
इसलिए फैसला कर लो
कि तुम्हारा खून सत्ता के शोषकों के पीने के लिए है,
या आजादी की खुली हवा में,
नई पीढ़ी के जीने के लिए है ।
तुम्हारा यह फैसला बतायेगा
कि तुम वृद्ध हो या जवान हो,
चुल्लू भर पानी में डूब मरने लायक निकम्मे हो
या बर्बर अत्याचारों की जड़
उखाड़ देने वाले तूफान हो ।
इसलिए फैसले में देर मत करो,
चाहो तो तरुणाई का अमृत पी कर जीयो ,
या वृद्ध बन कर मरो ।
तुम तरुण हो या नहीं यह संघर्ष बतायेगा ,
जनता के साथ हो या और कहीं यह संघर्ष बतायेगा ।
तुम संघर्ष में कितनी देर टिकते हो ,
सत्ता के हाथ कबतक नहीं बिकते हो ?
इससे ही फैसला होगा – कि तुम तरुण हो या नहीं – जनता के साथ हो या और कहीं ।

– श्याम बहादुर नम्र

Posted on: Jan 05, 2012. Tags: Himanshu Kumar

Adivasi anti mining activist Kailash Meena released...

Himanshu Kumar from Delhi says he had reported about arrest of adivasi anti mining activist Kailash Meena in Rajasthan about a week back on this forum. He says I am glad to announce that thanks to efforts of all our friends Mr Meena has now got released and he vows to continue his fight against illegal mining. He thanks all of us for helping in this fight. For more Himanshu ji can be reached at 09013809223

Posted on: Dec 31, 2011. Tags: HIMANSHU KUMAR MINING

देखो सारी दुनिया में लोग गिरा रहे हैं सरकारों को

देखो सारी दुनिया में लोग गिरा रहे हैं सरकारों को
अगर राजा सुधर जाते
तो क्या हम लोकतंत्र नहीं लाते ?
अगर सरकार सुधर जाए
तो भी क्या अपने सिर पर
कुछ लोगों के गिरोह को बिठाये रखने को तैयार हो तुम ?

हमें मालूम था ,
राजा कितना भी अच्छा हो ,
लेकिन उसके सामने हमारी औकात कुछ भी नहीं !
इसलिए बराबरी की हमारी चाह ने मिटाया
राजा के अस्तित्व को !

सरकार भी प्रश्न है
व्यक्ति और समाज की शक्ति और सामर्थ्य पर !
क्या तुम्हारा घर सरकार चलाती है ?
क्या तुम्हारा गाँव सरकार चलाती है?
तुम्हारा विकास
तुम्हारी रक्षा
सबकुछ तो तुम खुद करते हो
समाज में परस्पर मिल कर
सोचो सरकार पर कितना
कम निर्भर है जीवन !

सोचो आज
शायद कल की पीढी इस पर अमल करे
और वो मुक्त हो सभी बाहरी
बंधन से
पर पहले मन का बंधन टूटना ज़रूरी है !

ये सरकार बंधुआ है
भक्षक है
गरीब की
रक्षक है
सबलों की
ये जरिया है मेहनत की लूट को
क़ानून बना देने की !

किस किसान को
किस मजूर को
किस गरीब को
किस निर्बल को
दिला दिया उसका हक
सरकार ने !
गरीब को नहीं चाहिए कोई सरकार
आज तक कोई सरकार गरीब की नहीं बनी

सरकार चाहिए सेठों को
मेहनत को लूट कर बन बैठे धन्ना सेठों को !
बिन मेहनत के मज़ा लूटते साहबों को

और शहरी मध्यम वर्ग को

तो तुम क्यों इतना डरते हो ?
सरकार नहीं रहने की कल्पना से ही ?
सरकार नहीं रहेगी
तो क्या समाज नहीं रहेगा ?
व्यक्ति नहीं रहेगा ?

नहीं रहेगा तो बस लुटेरों की रक्षक
पुलिस नहीं रहेगी
रिश्वत के पैसे से चुनाव जीत कर
फिर से रिश्वत लेकर
उसकी ज़मीन और उसका जीवन बेचने वाले
राजनीतीज्ञ नहीं रहेंगे

तुम इनकी चिता में क्यों इतना व्याकुल हों
सरकार विहीन समाज
नए युग की मांग है

साफ़ नहीं है अभी विकल्प
पर निकल आयेगा रास्ता
सरकार बिन समाज का

Posted on: Dec 27, 2011. Tags: Himanshu Kumar

Adivasi anti mining activist Kailash Meena must be released

Himanshu Kumar says all of us should fight for release of adivasi anti mining activist Kailash Meena who has been put behind bars by vested interests in false cases. Kailash Meena has been fighting against illegal mining in his village in Rajasthan for long in Gandhian ways with support from local people. Local people are suffering due to mining which has taken the water level down and many have died of silicosis including Mr Meena’s brother. For more Himanshu Ji can be reached at 09013809223

Posted on: Dec 25, 2011. Tags: HIMANSHU KUMAR MINING

Veteran adivasi leader Sukul Prasad Nag released from jail

Himanshu Kumar is telling us about release of veteran adivasi leader Sukul Prasad Nag from a jail in Dantewada. Mr Nag is a leader of Adivasi Mahasabha and he was arrested in Nov 2010 allegedly to foil a rally organised by them. He says the release of Mr Nag can pave way for release of similar adivasi leaders languishing in jail. For more Himanshu ji can be reached at 09013886571

Posted on: Nov 05, 2011. Tags: Himanshu Kumar

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download