हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें... देशभक्ति गीत
ग्राम पंचायत ददरी, जिला उमरिया, मधयप्रदेश से एक देश भक्ति गीत सुना रहे हैं:
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें
दूसरोंकी जय से पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना
भेद-भाव अपने दिलसे, साफ़ कर सकें
दूसरोंसे भूल हो तो, माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सचका दम भरें
दूसरोंकी जयसे पहले, खुदकी जय करें
हम को मन की शक्ति देना ...