राशनकार्ड है, परन्तु चावल कम मिलता है, कृपया मदद करें-
ग्राम-तेरो, ब्लाक- झरणी, जिला-बोकारो (झारखंड) शिवनारायण महतो जी बता रहे है इनकी एक समस्या है कि गाँव में पहले इनके पास राशन के लिए कमला महिला संग राशन दुकान मे नामित था और इनको यहीं से राशन मिल जाता था| इसमे इन्हे राशन लेने मे कोई दिक्कत नहीं हो रही थी किन्तु इन्हे बिना सूचना दिए ही जुलाई महीने में इनके राशन कार्ड को दूसरे जगह किरण कुमार नायक की दुकान पर स्थानांतरण किया गया है| यहाँ से इनके राशन से 1,2,3 किलो. काट लिया जाता है| इस कारण इनकी मांग है की इनके राशन कार्ड को पहले वाले दुकान मे स्थानांतरण किया जाए| कृपया इनकी मदद की करें|संपर्क नंबर जेईडी वीडियो@9608 301785, बोकारो डिडीसी@9431701165, किरणकुमार नायक @8271 830654 .