पटेलपारा ग्राम पंचायत कोड़ेनार कृषि विभाग के कारण 40 या 50 आम का पेड़ लगाए है
पटेलपारा ग्राम पंचायत कोड़ेनार.विकास खण्ड बास्तानार.जिला बस्तर.छत्तीसगढ़ से मांतूराम कश्यप बता रहे है.दस साल पहले आम का पेड़ लगाए,कम से कम 40 या 50 पेड़ लगाए है.अभी कुछ पेड़ पाले हुए है.और हमें कृषि विभाग के लोग बताए थे.इसीलिए मै ने
पेड़ लगाने में बहुत मेनहत किए है.हम जितना मेहनत किए उतना ही हमको फल मिल रहा है,आभ कोरोना के वाजे से बाजार में नहीं बेच पाए खुद मेरा जमीन में उगाया हु खेत के समय में खेत कर लेता हु.और आम के समय में आम बेच लेता हु.मेरे लिए बहुत आच्छा जिन्दगी मिला है. हर कोई वैसा मेहनत करे.आप लोगों को धन्यवाद ,