जंगल में मुझे मारते थे लगा था मुखबिरी का आरोप
रामी बघेल पति सुकरु जी बता रही हैं कि मुझे गाँव में नक्सली लोगों के बहुत प्रताड़ित किया गया|गाँव वालों ने नक्सलियों से शिकायती कर दी कि ये मुखबिरी का काम करती हैं नक्सली लोग इन्हे मुखबिरी का आरोप लगाकर जंगल ले जाकर मारना पीटना शुरू कर दिया था|जहां-जहां उनका ठिकाना था इन्हे ले जाया जाता था|एक रात को एक लड़की के कहने पर इन्होंने अपनी जान बचाकर भाग जंगल से भाग गए|सरकार की और से पक्की नौकरी नहीं है पर काम मिला है और रहने के लिए घर भी दिया है|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9406033089.