कौन कहता हे भगवान आते नहीं...भजन-
पटना बिहार से पवन कुमार एक गीत सुनवा रहे हैं:
अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं-
राम नारायणं जानकी बल्लभम-
कौन कहता हे भगवान आते नहीं-
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं-
कौन कहता है भगवान खाते नहीं-
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं-
कौन कहता है भगवान सोते नहीं...