रोजगार गारंटी में 25 मजदूरों ने 5 दिन काम किया था, पैसा नहीं मिला...

गुड्सदरबार, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीस यादव गाँव के लोगो की समस्या से अवगत करा रहे हैं| उनका कहना कहना है कि गाँव में 25 मजदूरों ने 3 माह पहले रोजगार गारंटी योजना में 5 दिन काम किया था, जिसका मजदूरों भुगतान मजदूरों को नहीं दिया गया है| इस संबंध में मजदूर कुबेर, छोटकई, रामकली, मीना और छाया का कहना है, उन्होंने गर्मी के दिनों नदी में रोजगार गारंटी योजना में काम किया था जिसका पैसा नहीं मिला है| रोजगार सहायक द्वारा दूसरे के खाते में पैसा डालकर निकाल लिया गया है| मजदूर साथी सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर काम का पैसा दिलाने में मदद करें: रोजगार सहायक@9893460966. सेकेट्री@9547991721, SDM@6264580802, CEO@6263024642. संपर्क नंबर@ 9009615119. (179250) (AR)

Posted on: Oct 09, 2020. Tags: SONG VICTIMS REGISTER WAGE PAYMENT PROBLEM

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download