Bastar Bultoo (Bluetooth) Radio in Chhattisgarhi Language : 8th Jun 2021
श्रोताओं आज हम लेकर आयें हैं बुल्टू रेडियो जिसे प्रस्तुत कर रहे हैं बाबूलाल नेटी और राजोंतिन मांडवी छत्तीसगढ़ी भाषा में इस रेडियो कार्यकम में छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा संभाग के सबसे समस्या व गीत संगीत, के बारे में जानकारी दिया जा रहा है | जिसमे गीत गा रहें हैं, समस्या के बारे में बता रहे हैं. इस बुल्टू रेडियो प्रोग्राम को सीजीनेट के नंबर 08050068000, बस्तर बुल्टू रेडियो नंबर 7477288111 पर मिस्ड काल करके सुन सकते हैं और www.cgnetswara.org वेवसाईट पर जाकर देख व सुन सकतें हैं | वेबसाइट से डाउनलोड करने या व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के बाद लोग ऐसे इलाकों में जहां फोन का सिग्नल नहीं है वहां ब्लूटूथ के माध्यम से एक दूसरे को बांटते हैं | लोग ब्लूटूथ का उच्चारण नहीं कर पाते तो इसे बुल्टू रेडियो भी कहते हैं...