बाइक लेकर हांथी बोला चले घूमने बाजार...बाल कविता
ग्राम-अलका, पोस्ट, थाना-चलगली, तहसील-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से सुरेश कुमार अपने सांथी के सांथ एक बाल कविता सुना रहे हैं :
बाइक लेकर हांथी बोला चले घूमने बाजार-
बैठी बैठी हांथनी दादी लेकर खुसिया हजार-
जा पाए थे कुछ दूर ही, रोका भालू ट्रैफिक हवलदार-
हेलमेट नही, लाइसेंस नही, तेज बाइक की रफ्तार-
चलो चलो भरो जुरमाना आइंदा गाड़ी धीरे चलाना-
हांथ जोड़ के बिनती दादा, खाली हो गई जेब हांथी दादा की...