स्वास्थ्य स्वर: नशे के सेवन से तरह तरह के नुकसान -
जिला-बडवानी, (म.प्र.) से सुरेश कुमार बता रहे है कि धूम्रपान करने वालो को तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है, जैसे केंसर इससे शरीर में अनेक प्रकार की तकलीफें होती है जैसे पाचन क्रिया कम होना, शरीर में रक्त प्रवाह कम होना, कम दिखाई देना आदि| इससे उनकी मौत भी हो जाती है. भारत में पाए जाने वाले चाय के कोई भी ब्रांड नही है जो लेड रहित हो और यह शरीर में पहुंचकर नुकसान पहुंचाता है और ऐसा पाया गया है कि लेड की बढी मात्रा से सर्वाधिक नुकसान गुर्दा, यकृत, श्वासनली, स्नायु तंत्र, ह्रदय रक्त वाह्नियाँ एवं हाथो को पहुँचता है| जिसके कारण रक्त में भी विकार हो जाते है. सुरेश कुमार@7694046301.