एक तुम्ही आधार सतगुरु...भक्ति गीत -
जिला-बडवानी (मध्यप्रदेश) से सुरेश कुमार एक भक्ति गीत सुना रहे है:
एक तुम्ही आधार सतगुरु-
जब तक मिलो न तुम जीवन में-
शांति कहाँ मिले शक्ति मन में-
भोज फिरा संसार सतगुरु-
छा जाता जग में अंधियारा-
सब पाए प्रकाश की धारा-
आते तेरे द्वार सतगुरु-
एक तुम्ही आधार...