हमारे गांव में बिजली कि समस्या है, लोगों के अँधेरे में रहना पड़ता हैं, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे

ग्राम पंचायत-शंकरपुर, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीतसिंह आयाम बता रहें हैं कि उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या हैं, वहाँ के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता हैं, 100 घर कि बस्ती है, इसके लियें उन्होंने विद्युत विभाग को लिखित में आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक बिजली नहीं लगी हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7354924173, वाड्रफनगर जे.ई@6262047298, रघुनाथनगर जे.ई@7000443606, लाईन मेन@6262045681, ठेकेदार@9669215703.

Posted on: May 18, 2022. Tags: BALRAMPUR CG ELECTRICITY JITSINGH AYAM PROBLEM VADRAFNAGAR

हैण्डपंप नही होने के कारण एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, कृप्या मदद कि अपील-

रामसिंह बघेल ग्राम पंचायत-बड़ेकर्मा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं की उनके गांव में कई दिनों से हैंडपंप खराब है। एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। वहां 40 घर जनसंख्या है। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किए थे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260256870, कलेक्टर@8458956694, सीईओ@90040237600.

Posted on: May 18, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAMSINGH BAGHEL WATER

दारु झन पीया वो दीदी ना दारु झन पिहा गा भईया.. कर्मा गीत-

ग्राम-भंगीटोला, पोस्ट-पोलमी, थाना कुकदुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से सोनसिंह धुर्वे एक कर्मा गीत सुना रहे हैं:
दारु झन पीया वो दीदी ना दारु झन पिहा गा भईया-
ये पिये बर दारु हो जाथे पानी पाछू बढथे नुकाशानी-
दारु झन पीया वो संगी ना दारु झन पिहा गा भईया-
टीवी के बीमारी होथे फेफड़ा ला जलाथे-
हीरा जेसे तोर काया संगी माटी मा मिल जाथे-
ये पिये बर दारु हो जाथे पानी पाछू बढथे नुकाशानी...

Posted on: May 15, 2022. Tags: CG KABIRDHAM SONG SONSINGH DHURWE

हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, गांव के लोग नदी का गंदा पानी पीते है, बोलने पर कोई सुनते नहीं.

ग्राम-डुमरिया, पंचायत-कोलमी, ब्लाक-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से संतकुमार धुर्वे साथ में कोमल सिंह मरावी बता रहें हैं कि उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है, गांव के लोगों ने नदी का पानी पीते हैं, नदी का पानी पिने से सर्दी जुखाम हो जाती, गर्मी के दिनों पानी सुख जाती है, इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, इसलिए सीजीनेट के साथियों को मदद की अपील कर रहे हैं, अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें:संपर्क@9316921159, सचिव@8817443290, 8815248276, सरपंच@6263400972, कलेक्टर@765922400, CEO@8839741180.

Posted on: May 14, 2022. Tags: ANUPPUR KOMAL SINGH MARAVI MP WATER PROBLEM

गांव में हैंडपंप नहीं होने के कारण गांव के लोगों को पानी के लिए दुर जाना पड़ता है, कृपया मदद करें-

ग्राम-बस्तामुंडा, पंचायत-छिन्द्बहार, ब्लॉक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामसिंह कश्यप बता रहे हैं कि उनके पारा में 9 घर कि बस्ती है, और हैंडपंप एक ही है, जिससे कभी कार्बन युक्त पानी निकलता है तो कभी पानी ही नहीं आता| निवासियों को 2-3 किलोमीटर दूर जाकर दूसरों के घरो से पानी लाना पड़ता है| लोगों को यहाँ-वह से पानी ला लाकर पीना पड़ता है जिससे उन्हें बहुत दिक्कत होती है इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे कि दिए गए नंबर पर संपर्क कर गांव कि समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर: सरपंच@7087797476, सचिव@9406109547.

Posted on: May 13, 2022. Tags: BASTAMUNDA BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAMSINGH KASHYAP WATER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download