शौचालय बनाने का काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है, कृपया मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-गर्दा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से नरसिंह यादव बता रहे हैं वे गांव में शौचालय बनाने का काम किये थे उसका मजदूरी भुकतान नहीं हुआ है| इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6267304037, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Aug 03, 2022. Tags: BASTAR CG GARDA LOHANDIGUDA NARSINGH YADAV PAYMENT PROBLEM

सड़क नहीं होने के कारण दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है जो बहुत लम्बा पड़ता है...

ग्राम-भाटागुड़ा, पंचायत-लेंड्रा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संपत सिंह सेठिया, कमलूराम मोरे, लक्ष्मण राम बघेल बता रहे हैं, मांझीगुड़ा गाँव और भाटागुड़ा गाँव के बीच सड़क नहीं बना है| सड़क पर पुलिया है जिसके कारण आने जाने में दिक्कत होती है| सड़क बन जाने से लोगो सहूलियत होगी और लम्बा सफर तय नहीं करना पड़ेगा| निवासियों इस संबंध में पंचायत में जानकारी दिया है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर गाँव में सड़क बनवाने में मदद करें: सरपंच@6266251417, CEO@8959393222. संपर्क नंबर@6263172229.

Posted on: Jul 16, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAOD SAMPAD SINGH

पीड़ितों का रजिस्टर: पहले नक्सल संगठन का हिस्सा थे, हिंसा ने गांव छोड़ कर भागने को मजबूर किया...

मेहर सिंह नेताम (30) अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ 2017 से ग्राम चारगांव, ब्लॉक कोयलीबेड़ा, जिला कांकेर, छत्तीसगढ़ में रहते हैं। माओवादी हिंसा के कारण उन्हें अपना गाँव मनहकाल, ब्लॉक कोयलिबेड़ा, कांकेर जिले में रहते थे। वह उस समय नक्सली संगठन का हिस्सा थे। हिंसा की स्थिति ने उन्हें अपनी जमीन और अन्य चीजें पीछे छोड़ कर चारगांव में प्रवास करने के लिए मजबूर कर दिया। उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिली। वे सरकार से नए घर के लिए जमीन की मांग कर रहे हैं। संपर्क नंबर@7803880080.

Posted on: Jun 20, 2022. Tags: KANKER KOYLIBEDA LAND MAOIST VICTIM MEHER SINGH NETAM VICTIM REGISTER

शौचलय अधुरा पड़ा है जिसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है जिससे कोई दुर्घटना होने दर बना रहता

ग्राम पंचायत-बड़े करमा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामसिंह बघेल बता रहे हैं उनके गांव में 20 घर में शौचालय पूरा नहीं बना है, अधुरा बना कर छोड़ दिए है| जिसके कारण शौच के लिये बाहर जाना पड़ता है जिससे कोई दुर्जाघटना होने दर बना रहता है और बरसात के दिनों में बाहर नहीं जा सकते है इसके लिए गाँव के सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे, इसलिये साथी सीजीनेट स्वर के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260256870, सरपंच@9399311762, सचिव@9479278597,

Posted on: Jun 11, 2022. Tags: BADEKARMA BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAMSINGH BAGHEL TOILET

हर जी अपना हम भाने का दे...देशभक्ति गीत

बन्दोंसिंह, जिला-उमरिया, मध्यप्रदेश से एक गीत सुना रहें है:
हर जी अपना हम भाने का दे-
हम जो काम में चले भारत माँ के लाज-
भारत माँ के लाज बचना सर पे कफन-
नही युद्ध के पीछे हेटगी क़ुर्बानी दे जान की-
बेटी हिन्दुस्तान ये बेटी हिन्दुस्तान-
नही युद्ध के पीछे हेटगी क़ुर्बानी दे जान की-
हर जी अपना हम भाने का दे...

Posted on: Jun 09, 2022. Tags: BANDO SINGH HINDI MP SONG UMARIYA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download