जंगल में मुझे मारते थे लगा था मुखबिरी का आरोप

रामी बघेल पति सुकरु जी बता रही हैं कि मुझे गाँव में नक्सली लोगों के बहुत प्रताड़ित किया गया|गाँव वालों ने नक्सलियों से शिकायती कर दी कि ये मुखबिरी का काम करती हैं नक्सली लोग इन्हे मुखबिरी का आरोप लगाकर जंगल ले जाकर मारना पीटना शुरू कर दिया था|जहां-जहां उनका ठिकाना था इन्हे ले जाया जाता था|एक रात को एक लड़की के कहने पर इन्होंने अपनी जान बचाकर भाग जंगल से भाग गए|सरकार की और से पक्की नौकरी नहीं है पर काम मिला है और रहने के लिए घर भी दिया है|अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9406033089.

Posted on: Jan 18, 2022. Tags: DISPLACED MAOIST RAGISTER RAMI BAGHEL VICTIM

सिलाई सीख कर आत्मनिर्भर होना चाहती हैं, अपनी कहानी-

जिला-कोंडागांव से पदमा बघेल जी बता रहे हैं लाइवलीहुड कॉलेज में सिलाई का ट्रेनिग ले रहे हैं| लाइवलीहुड कॉलेज में तीन महीने की ट्रेनिंग है| और ये लेडिस के कपड़ों की सिलाई की ट्रेनिग ले रहे हैं, सिलाई में प्लाजो, ब्लाउज, सूट, अनारकली कपड़ों की सिलाई कर लेती हैं| ट्रेनिग पूरी होने के पश्चात घर जाकर दुकान खोलेंगी और सिलाई का काम जारी रखेंगी| इनके सिलाई सीखने का कारण गाँव के आसपास टेलर का न होना और आर्थिक रूप से सफल भी होना चाहती हैं| उनके घर में भी मदद होगी| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9399450984.

Posted on: Jan 12, 2022. Tags: BASTAR CG KONDAGOAN PADAMA BAGHEL TEILORING TRENING

हमारे गाँव में पानी की समस्या है कुआ खोदकर पानी का उपयोग कर रहे हैं....

ग्राम पंचायत-बड़े कर्मा खासपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामसिंह बघेल पानी की समस्या बता रहे हैं |उनके गाँव में एक भी हैंडपंप नहीं हैं वहा के ग्रामीण अपने खेत में कुआ खोदकर पानी का उपयोग करते हैं बारिश के मोसम में पूरा पानी गन्दा हो जाता हैं|पानी की दिक्कत होने के कारण लोग गन्दा पानी को भी पी लेते हैं|इसी के वजह से कई सरे ग्रामीण बीमार पाड़ रहे हैं,सरपंच या सचिव को भी बताये हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ सलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है की दिया गया नंबर पर बात कर उनके गाँव में हैंडपंप लगवाने में मदद करे|CEO-9004037600, कलेक्टर@8488956694,
संपर्क नंबर@6260256870.

Posted on: Jan 08, 2022. Tags: BADE KARMA BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAMSINGH BAGHEL WATER

हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-

ग्राम-नारायण पाल, ब्लॉक-बस्तर, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से बूधरू बघेल हैंडपंप की समस्या बता रहे हैं हमारे नाकापारा में 15 मकान है जिसमें हैंडपंप नहीं है पानी के लिए दूसरे मोहल्ले में जाना पड़ता है, जबकि सचिव सरपंच को यह अवगत कराया गया है वे लोग कहते हैं जल्दी बन जाएगा परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं अधिकारियों से बात कर के हैंडपंप लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9301476294, सरपंच,@6266153369.

Posted on: Jan 02, 2022. Tags: BASTAR BASTAR PROBLEM BUDHRU BAGHEL WATER

स्वास्थ्य स्वर: मलेरिया का घरेलु उपचार-

ग्राम पंचायत-कटेनार, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रतिराम बघेल मलेरिया का घरेलु उपचार बता रहे हैं, भुई नीम एक ऐसा पौधा जो मलेरिया के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है| यह पौधा बस्तर के जंगलों में पाया जाता है, इस पौधे को जंगल से लाकर पानी के साथ उबालकर पिया जाता है, मलेरिया के मरीज को यह पानी लगातार तीन दिन तक पिलाना है इसके पश्चात मलेरिया उतर जाता है|इसके साथ ही एक और पौधा गडुर है इसका रस व छिलका को सांप का जहर निकालने में किया जाता है| संपर्क नंबर@@8817582371.

Posted on: Jan 02, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA HELTH RATIRAM BAGHEL

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download