हमारें गांव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-
ग्राम-नारायण पाल, ब्लॉक-बस्तर, जिला-बस्तर, राज्य- छत्तीसगढ़ से बूधरू बघेल हैंडपंप की समस्या बता रहे हैं हमारे नाकापारा में 15 मकान है जिसमें हैंडपंप नहीं है पानी के लिए दूसरे मोहल्ले में जाना पड़ता है, जबकि सचिव सरपंच को यह अवगत कराया गया है वे लोग कहते हैं जल्दी बन जाएगा परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहें हैं अधिकारियों से बात कर के हैंडपंप लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9301476294, सरपंच,@6266153369.(181827) GT
Posted on: Nov 27, 2020. Tags: SONG VICTIMS REGISTER WAGE PAYMENT PROBLEM BASTAR
एक साल पहले हम 40 लोगो ने तालाब में काम किये थे उसका मजदूरी भुगतान नहीं मिल रहा है...
ग्राम+पंचायत-बिरगाली, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से रमेश कुंजाम के साथ गाँव के साथी बदरू, शत्रु और मोहन कुमार पोयम बता रहे है कि एक साल पहले 40 लोगो ने मिलकर एक महीने तक तालाब में मजदूरी का काम किये थे जिसका मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ है | 170 रूपये रोजी के हिसाब से काम किये थे | उसके लिए उन्होंने सरपंच सचिव के पास भी शिकायत किये थे बैंक का पासबुक भी मांगे उसके बाद भी सरपंच सचिव कोई ध्यान नहीं दे रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके मजदूरी भुगतान दिलवाने में मदद करें : सचिव@7999375577, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नम्बर@7879316037. (174585)
Posted on: Oct 15, 2020. Tags: SONG VICTIMS REGISTER WAGE PAYMENT PROBLEM BASTAR
हम लोगो ने 2017 में नाली में काम किये है, उसका मजदूरी भुगतान नहीं मिला है, कृपया दिलवाने में मदद करें...
लोहार पारा, पंचायत-अल्वा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से राजू राणा के साथ गाँव के साथी वीरू सोनादर कश्यप बता रहे है कि सरपंच सचिव के द्वारा नाली बनवाने का काम करवाया गया है उसमे लगभग 15-20 लोगो ने 2017 में काम किये है उसका पैसा नहीं मिला है कुछ लोग 13 दिन, तो 15 दिन काम किये है उसका 200-300 रूपये दिए है | उनका आधा मजदूरी भुगतान नहीं मिला है | सरपंच सचिव को बोलने पर बोलते है पैसा आयेगा तब देंगे ऐसा 2017 से बोलते आ रहे है और नालियों का काम भी पूरा नहीं हुआ है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके मजदूरी भुगतान दिलवाने में मदद करें : सरपंच@9691206560, दरभा CEO@7835814506, संपर्क@7647975529. (176090)
Posted on: Oct 05, 2020. Tags: SONG VICTIMS REGISTER WAGE PAYMENT PROBLEM BASTAR
सरपंच सचिव ने कुए के पैसो का घोटाला किये है, मजदूरी नहीं दे पा रहा हूँ, लेवर परेशान कर रहे है..
ग्राम-कोड़ेनार-1 अड़मा पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर से बाबूलाल नेटी के साथ गाँव के साथी केशवराम कर्मी बता रहे है कि पानी की समस्या थी तो उन्होंने आवेदन किये थे तो उनको रोजगार गारंटी के तहत बुर्सू पिता मंगलू के नाम कुआ मिला था 2018 में और उस कुएं के लिए 50000 हजार आये थे, उनको सिर्फ 30000 दिया गया बाकि पैसो का पंचायत के द्वारा घोटाला कर लिया गया और कुएं काम का भी अधुरा रह गया है | उसके लिए उन्होंने जनपद में शिकायत किये तो जनपद में बोले कि हम लोग नहीं जानते है सहायक सचिव से पता करो | मजदूरो का मजदूरी भुगतान भी नहीं हुआ है | मजदुर भी उनको परेशान कर रहे है | तो उनका कहना कि पूरा पैसा मिल जाता तो मजदूरो का भुगतान कर देता है | इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके पैसे दिलवाने में मदद करे : संपर्क नम्बर@9392337657, सरपंच का नम्बर@7646875525, सचिव का नम्बर@7747917756, सहायक सचिव नम्बर@9669585565, बास्तानार CEO@9406016762.