हम लोग 2018 में सीसी रोड नाली में काम किये थे, उसका मजदूरी भुगतान नहीं मिला है, दिलवाने में मदद करें...

सुकड़ा पारा ग्राम-मादरकोंटा, पंचायत-चिड़पाल, ब्लॉक-दरभा, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से राजू राणा और उनके साथ है ग्रामीण मजदूर सोनाधर मंडावी बता रहें है सीसी रोड़ नाली निर्माण कार्य में लगभग 6 दिनों तक करीब 17 मजदूर मिलकर 2018 में मार्च महीनें में काम किये थे जिसका मजदूरी भुगतान नहीं मिला है| मजदूरी नही मिलने की बात को सरपंच सचिव को बोलने पर बोलते है (कोविड-19) कोरोना वायरस की वजह से नही मिल पा रहा है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अनुरोध कर रहे है कि दियें गयें फ़ोन नम्बरों में बात करके मजदूरी भुगतान दिलाने में मदद करें : संपर्क@6261246051, सरपंच@8982120509, सचिव@9725254081. (173921)

Posted on: Aug 26, 2020. Tags: SONG VICTIMS REGISTER WAGE PAYMENT PROBLEM

हम 150 लोगो ने मिलकर 2015-16 में काम किये थे, उसका मजदूरी भुगतान नहीं मिला है...

पटेलपारा, ग्राम+पंचायत-बुरगुम, ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर छत्तीसगढ से जगत सिंह मंडावी पटेलपारा, पवनकुमार मंडावी पटेलपारा,आशुराम मंडावी,सुकड़ापारा से बता रहें है कि 2015-16 में रोड बनाने का काम शुरू हुआ था जिसमे 150 लोगो ने काम किये थे लगातार दो माह तक काम हुआ है जिसमे एक गोदी का 172 रूपये के हिसाब से खुदवाये है यह काम सचिव सरपंच के द्वारा करवाया गया है जिसका पेमेंट 190000 हो रहा था उसमे से 77000 का पेमेंट आधा-आधा करके दिए है बाकि का लगभग 1 लाख 13 हजार पैसा नहीं मिला, इसलिए सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से मदद कि अपील कर रहें है कि दिए गये नम्बरों में बात करके मजदूरी भुगतान का पैसा दिलाने में मदद करें : सचिव@6261330989, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, संपर्क@8103209029.

Posted on: Aug 25, 2020. Tags: SONG VICTIMS REGISTER WAGE PAYMENT PROBLEM

3 साल पहले पुल निर्माण में काम किया था, आज तक पैसा नहीं मिला है...

ग्राम-बरोड़ी पारा, पंचायत-बागमुंडी बनेरा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शिवाड़ी बता रहे हैं कि वे तीन साल पहले पुल निर्माण में काम किये जिसका पैसा नहीं मिला है और पुल अधूरा पड़ा है, इस संबंध में उन्होंने सचिव सरपंच से बात किया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर काम का पैसा दिलाने में मदद करें: सचिव@7697581341. CEO@9406016702, कलेक्टर@8458956694, संपर्क नंबर@9691414887. (172776) (AR)

Posted on: Aug 06, 2020. Tags: SONG VICTIMS REGISTER WAGE PAYMENT PROBLEM

हम लोगो को 15 रूपये दिन के हिसाब से मजदूरी दिया गया, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है...

ग्राम-कनईसांगवा, जिला-डिंडोरी मध्यप्रदेश से संतोष अहिरवार के साथ रवि कुमार, मंगल सिंह, माखन सिंह हैं अभी वे लोग विधायक निवास में है बता रहे है कि कूप निर्माण में काम किये थे जो कि 15 रूपये दिन के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया गया है | उसकी शिकायत उन्होंने जिला में, जनपद में, विधायक के पास किये पर कोई सुनवाई नहीं हुआ है और निजी स्वार्थ के लिए रोजगार सहायक ने स्टाप डेम को तोड़ दिए और रोजगार सहायक के द्वारा ही 15 रूपये दिन के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया गया है |  उसकी जांच की मांग कर रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके इसकी जांच करवाई जाए : जिला कलेक्टर@6266562658, जिला CEO.@9977538625, सांसद@9868180495, विधायक नम्बर@9424383999,  संपर्क नम्बर@9340155810, 9424399043.

Posted on: Jun 04, 2020. Tags: DINDORI MP MANGAL SINGH RAVI KUMAR SONG VICTIMS REGISTER WAGE PAYMENT PROBLEM

रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 2 महीने काम किया, लेकिन काम का पैसा नहीं मिला...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-धर्सेडी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सीता बाई बता रही हैं, वो मूसर पतेरा गांव में रहती हैं| उन्होंने रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 2 महीने काम किया, जिसका पैसा नही मिला| उनका कहना है, खाते में पैसा आ चुका है लेकिन बैंक अधिकारी पैसा नही दे रहे हैं, उन्होंने कई बार दस्तावेज की फोटोकॉपी कराकर बैंक में जमा किया| लेकिन उसके बाद भी पैसा नही मिला| इसलिए वे सीजीनेट के सांथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: केCEO@9926192534, कलेक्टर@9826443377, सरपंच@9009701570, सचिव@9009012493.

Posted on: Feb 24, 2019. Tags: CG ODGI PAYMENT SITA BAI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER WAGE

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download