जागो ऐ नवजवानों, भारती पुकारती...गीत-

धनबाद (झारखण्ड) से उमेश कुमार सूरी एक गीत सुना रहे हैं :
इसकी रचना स्वयं की है – जागो ऐ नवजवानों, भारती पुकारती-
जागो ये भारत के वीरों, भारती पुकारती-
भारती पुकारती, माँ भारती पुकारती-
ये ज़मी गाँधी, भगत, सुभाष की अरमान है-
हम हैं इस धरती के बेटे ये हमारी शान है-
फिर मिट रही है क्यों हमारी देश की पहचान है...

Posted on: Jan 14, 2020. Tags: DHANBAD JHARKHAND SONG UMESH KUMAR VICTIMS REGISTER

गीत : न ना न ना ना रे ना रे न ना ना रे ना रे...

ग्राम-बाग़झर, पंचायत-चिनारी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से संभूनाथ एक गीत सुना रहा है:
न ना न ना ना रे ना रे न ना ना रे ना रे-
सिला ले लेयोर ले या भावंरेन रे झुलू ले-
चलो रे मना बेचीं गुलेल लैय हा-
न ना न ना ना रे ना रे न ना ना रे ना रे...

Posted on: Oct 23, 2019. Tags: NARAYANPUR CG SONG UMESH KUMAR KASYAP VICTIMS REGISTER

छत्तीसगढ़ी गीत : तै धर ओ रापा कुदारी, मैं धरहू झौवहा...

ग्राम-बाग़झर, पंचायत-चिनारी, जिला-नारायणपुर (छत्तीसगढ़) से रूंगी राम कश्यप छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहा है:
तै धर ओ रापा कुदारी, मैं धरहू झौवहा-
चला संगी कोड़ेला जाबो खा के तेंदू मौवहा-
दोनों प्राणी मिलके संगी जियत भर कमाबों-
आघू पाछू कोई पुछैया नइये कोनला बताबों...

Posted on: Oct 20, 2019. Tags: NARAYANPUR CG SONG UMESH KUMAR KASYAP VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : गले में होने वाले सूजन और दर्द को ठीक करने का घरेलू नुस्खा-

भिलाई, जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़) से उमेश कुमार रैकवार श्वास नली सूजन या दर्द होने वाली समस्या का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं| जिन व्यक्तियों को इस तरह की समस्या हो वे सोंठ, काली, मिर्च, हल्दी सभी को चार-चार चम्मच चूर्ण मिलाकर एक कांच की सीसी में रख लें और आधा चम्मच चूर्ण गुनगुने पानी के सांथ दिन में दो बार सेवन करें| इससे गले के सूजन और दर्द के अलावा कमर दर्द, जोड़ो के दर्द में आराम मिल सकता है| लगातार 7 दिन तक सेवन करने से लाभ मिल सकता है| संपर्क नंबर@7000371638.

Posted on: Mar 10, 2019. Tags: BHILAI CG HEALTH SONG UMESH KUMAR RAIKWAR VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : जोड़ो में होने वाले दर्द का घरेलू उपचार-

भिलाई, जिला-दुर्ग, (छत्तीसगढ़) से उमेश कुमार रैकवार जोड़ो में होने वाली दर्द के लिये घरेलू उपचार बता रहे हैं| पहले 100 ग्राम तीली का तेल लेना है, उसमे थोड़ी मात्रा में मेथी और थोड़ी मात्रा में अजवाईन, कुछ कली लहसुन, थोड़ा सा अदरक का पेस्ट लेकर, तड़का लगा लें और उस तेल को छानकर रख लीजिये और जहां पे दर्द होता है, उस जगह पर लगाइए| इससे आराम मिल सकता है| अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं| उमेश कुमार रैकवार@7000371638.

Posted on: Mar 10, 2019. Tags: CG DURG HEALTH SONG UMESH KUMAR RAIKWAR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download