2011 में जमीन का पट्टा मिला, फिर सरकार ने वापस ले ली...

रमेश जी, ग्राम-कोसमागुडेम, पंचायत-मंगापेट, जिला-मुलगु (तेलंगाना) से बता रहे हैं छत्तीसगढ़ से आकर जमीन बना कर के रहते हैं, सरकार से 4 एकड़ 25 डिसमिल जमीन का पट्टा मिला था 2009 में सर्वे किये 2011 में पट्टा मिला तिन चार महीनें के अंदर वापस ले लिया| पट्टा वापस मांगने की कोशिश लिए लेकिन उन्हें पट्टा नहीं मिल| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9392993496, ATD अधिकारी बसंत जी@8958905070.

Posted on: Jul 03, 2022. Tags: BULTOO LAIND MULAGU PROBLEM RADIO TL VALASA

पास बुलाती है...गीत-

भारतलाल एक गीत सुना रहे हैं, जिसके बोल हैं, “पास बुलाती है” | अपने गीत संदेश रिकॉर्ड करने के लिये 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं|

Posted on: Jun 10, 2022. Tags: BHARATLAL SONG

हमारा जमीन ऑनलाइन किसी और के नाम हो गया है कृपया मदद कीजिए

ग्राम-जोलगी, तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल अहिरवार जी सीजीनेट के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा रहे है इनके पिताजी का नाम सुखलाल अहीर है और इनके नाम पर जमीन थी|इन्होंने जब अपनी जमीन को अनलाइन पंजीकरण के गए तो पता चला पटवारी तहसीलदार ने इन्हे बिना बताए किसी और के नाम ट्रांसफर हो चुका है|इन्होंने इसकी शिकायत की तहसील में कही बार आवेदन भी किया किन्तु किसी ने कोई मदद न किया|इन्होंने सरकारी ऑफिस से थक हार कर सीजी नेट में संदेश रिकार्ड करवाया है| कृपया इस नंबर पर संपर्क कर समस्या समाधान में मदद करें|संपर्क नंबर@9977741285.

Posted on: May 15, 2022. Tags: AMRITLAAL AHIR BHARTPUR CG JOLGI KORIYA LAND PROBLEM

मेरा राशनकार्ड नही बना हैं,बोलने पर भी कोई ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-थिमतुर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बूटलूराम पिता हन्दोराम बता रहे हैं, कि उनका राशनकार्ड नही बना है, बनी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच के पास कई बार फार्म भी भर चुके है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुआ हैं, इसलिए सीजीनेट से साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबरों पर बात कर के राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: सीईओ@9406016762, कलेक्टर@8458956694, सचिव@9399134286, सम्पर्क नंबर@9399134286.

Posted on: Dec 14, 2021. Tags: BASTANAR BUTLURAM HANDORAM CG RATION CARD

मोरे मन के सुआ उड़ाय गोरी...दरिया गीत-

ग्राम-डोतमा, जिला-जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़) से संपतलाल यादव एक लोकगीत सुना रहे हैं:
कोयली वो पपीहा बोले-
कुहू कुहू कोयलिया हाये-
मोरे मन के सुआ उड़ाय गोरी तोर-
तोर माया के छैहा डेरा मोला दे देते यार-
पिहू पिहू पपीहा बोले-
कुहू कुहू कोयलिया हाय...

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: CG FOLK JANJGEER CHAMPA SAMPATLAL YADAV SONG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download