पीड़ितों का रजिस्टर : 2005 सलवा जुडूम के समय डर से अपना गांव छोड़कर आयें...

ग्राम पंचायत-चैरपाल, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से नारायण झाड़ी पिता सुरेन्द्र झाड़ी बता रहे हैं, 2005 सलवा जुडूम के समय उनके गांव में नक्सलियों ने बहुत मार पिट किया करते थे| गांव के सभी लोग अपना गांव छोड़कर बीजापुर आ गयें फिर वे लोग भी अपना घर छोड़कर डर से बीजापुर में आकर रह रहे हैं और बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9301727735.

Posted on: Jul 19, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED MAOIST VICTIM NARAYAN JHADI SURENDRA JHADI VICTIMS REGISTER

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा...आरती-

ग्राम-मवई, जिला-बाँदा (उत्तरप्रदेश) से सुरेंद्रपाल एक गणेश आरती सुना रहे हैं:
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा-
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा-
एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी-
माथे पर तिलक सोहे मूसे की सवारी-
जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा...(AR)

Posted on: Apr 21, 2021. Tags: BANDA BHAKTI SONG SURENDRA PAL UP

लॉक डाउन में स्कूल बंद था, फीस के लिये परेशान किया जा रहा है...

ग्राम-चौकिहा, पोस्ट-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सुरेंद्र कुमार यादव बता रहे हैं कि उनका बेटा सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में कक्षा 7 में अध्यनरत है, बच्चे का नाम संदीप कुमार यादव है| लॉकडाउन में स्कूल बंद था लेकिन उसका फीस स्कूल द्वारा वसूला जा रहा है| बच्चे को परीक्षा के लिये पेपर कॉपी नहीं दिया गया| बच्चा स्कूल जाता है तो उसे भगा दिया जाता है| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार यादव जो शाशाकीय स्कूल के अध्यापक हैं और प्राइवेट स्कूल के प्राचार्य हैं उनसे बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| प्रधानाचार्य@9755171497. संपर्क नंबर@ 9755171515. (186871)

Posted on: Mar 30, 2021. Tags: MP PROBLEM REWA SURENDRA KUMAR YADAV

चलगा साक्षरता अभियाने वा हम तो पाड़ी वे...साक्षरता गीत-

ग्राम-मवई,जिला-बाँदा,राज्य-उत्तरप्रदेश से सुरेन्द्र पाल साक्षरता गीत सुना रहे है:
चलगा साक्षरता अभियाने वा हम तो पाड़ी वे-
हम तो पाड़ी वे हैं भैया हम तो पाड़ी वे-
चलगा साक्षरता अभियाने वा हम तो पाड़ी वे-
गाँव गाँव में साक्षर सैनिक कालेज रहे लगाए-
चना बाजरा और का सहारा गिनती रहे पढाई-
चलगा साक्षरता अभियाने वा हम तो पाड़ी वे...ID (182752)

Posted on: Mar 16, 2021. Tags: BANDA HINDI SONG SURENDRA PAL UP

कछु लेना ना देना मगन रहना...भजन गीत-

ग्राम-मवई, पोस्ट-अलहिया, जिला-बाँदा (उत्तरप्रदेश) से सुरेन्द्र पाल
एक भजन गीत सुना रहे हैं:
कछु लेना ना देना मगन रहना-
गहरी नदिया नाव पुरानी-
केवटिया से मिले रहना-
कछु लेना ना देना मंगनी रहना-
पांच तत्व का बना है पिंजरा-
कछु लेना ना देना मगन रहना...

Posted on: Feb 23, 2021. Tags: BANDHA UP BHAJN SONG SURENDRA PAL

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download