Impact : मेरा विकलांग पेंशन 2 साल से नहीं मिल रहा था, सीजीनेट के साथियों के मदद से पेंशन मिल गया है इसलिए

ग्राम-तिरोटोला ध्वाधांड, पंचायत-गायचंदा, प्रखंड-झरीडीह, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से शिवनारायण महतो बता रहे है कि उनके गाँव एक लड़की कल्पना कुमारी का विकलांग पेंशन पहले मिल रहा था लेकिन 2 साल से नहीं मिल रहा था उसके लिए उन्होंने ब्लाक और जिला में भी शिकायत किये तो ब्लाक में पता किये तो बोले कि पैसा भेज दिया गया है| बैंक गए तो पता चला कि पैसा नहीं भेजा गया | तो फिर उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड किये करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से 2 महिने के अन्दर उनके खाते में पैसा आ गया और वे खुश है | इसलिए सीजीनेट के साथियों को और जिला अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है| जिन्होंने उनकी मदद की...

Posted on: Feb 15, 2019. Tags: BOKARO IMPACT JHARKHAND SHIVNARAYAN MAHTO SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Started getting pension for disabled people after CGnet report, thanks...

ग्राम-धवाटाड़, ब्लॉक-जरीडीह, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से शिवनारायण महतो बता रहे हैं, कि उनके गाँव के कल्पना कुमारी को पहले विकलांगता पेंशन मिल रहा था, पर फरवरी 2016 से उनको विकलंगता पेंशन मिलना बंद हो गया, जिससे उन्हें बहुत आर्थिक परेशानी हो रही थी, उन्होंने इसका शिकायत कई बार पिछले दो सालों में अधिकारियों को दिया पर कोई फायदा नही हुआ, तो ये साथी सीजीनेट में मई 2018 को अपना संदेश रिकॉर्ड किया और अगस्त 2018 को उनके खाते में पेंशन राशि आना चालू हो गया है जिससे वे बहुत खुश हैं और अब वे सीजीनेट और जिला अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं, वे कह रहे हैं कि आप सभी कृपया गरीबों की ऐसे ही मदद करते रहें: शिवनारायण महतो@9939727689.

Posted on: Sep 01, 2018. Tags: BOKARO DISABLE IMPACT JARIDIH JHARKHAND PENSION SHIVNARAYAN MAHTO SONG VICTIMS REGISTER

हमारे विद्यालय में रिपेयर का पैसा प्रधान अध्यापक दबा कर बैठे हैं, कृपया फोन करके दबाव बनाएं...

पिरोद टोला, ग्राम-धवाठाड़, पंचायत-गायचंदा, प्रखंड-झरडीह, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से शिवनारायण महतो बता रहे है कि विद्यालय में टूटी हुई छत के नीचे बच्चो का भोजन बनाया जाता है तथा रसोई घर के सामने वाली नाली भी टूटी हुई है और यहाँ भोजन का गन्दा पानी जमा हो जाने से विद्यालय के आसपास असहनीय बदबू फ़ैल रही है| सरकार की ओर से राशि विद्यालय को भेज दी गई है| लेकिन उक्त राशि को विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक अपने पास ही रखे है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर उनकी समस्या का समाधान करवाए: जिला शिक्षा अधिकारी@9431440966, शिक्षा प्रसार अधिकारी@9431742315, प्रभारी@8210447901. महतो@9939727689.

Posted on: Feb 17, 2018. Tags: SHIVNARAYAN MAHTO SONG VICTIMS REGISTER

प्रधानमंत्री आवास योजना में घर की मदद उन्हें ही मिल रही है जो १०,००० रू घूस दे रहे हैं : आरोप-

ग्राम-धुवाटाड़, पंचायत-गायछंदा, प्रखंड-जरिडीह, जिला-बोकारो (झारखंड) से शिवनारायण महतो बता रहे है कि उनका अपना आवास नहीं है पर उनके यहां गरीबो के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उन लोगो को दिया गया है जिनके पास पक्का मकान है और जो सरकारी नौकरी से रिटायर होकर पेंशन का लाभ ले रहे है क्योंकि उन लोगों ने 10 हजार रूपये घूस दिया और इनकी स्थिति घूस देने लायक नहीं है इसलिए इनको सिर्फ आश्वासन दिया जाता है कि मिल जायेगा मिल जायेगा इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया उपायुक्त@9470526005, BDO@9430345692, GPS@9431175006, मुखिया@9934136708 को फोन करें।शिवनारायण@9939727689

Posted on: Feb 22, 2017. Tags: SHIVNARAYAN MAHTO SONG VICTIMS REGISTER

गरीब हूँ पर बीपीएल कार्ड नहीं है तो इंदिरा आवास नहीं मिला, प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिल रहा...

ग्राम तिरो टोला धुआटाड, ग्राम पंचायत गैछन्दा, प्रखंड जरिडीह, जिला बोकारो (झारखण्ड) से शिवनारायण महतो बता रहे हैं कि उनके पास रहने के लिए घर नहीं है । वे गरीब हैं और अपना घर नहीं बना सकते पर चूंकि उनका नाम बीपीएल की श्रेणी में नहीं है अत: उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकता । फिर उन्हें बताया गया कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते है पर उससे भी कोई मदद नहीं हो रही है अत: सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को मदद के लिए अपील कर रहे है कि बोकारो उपायुक्त@9470526005 BDO@9430345692 मुखिया@09934136708 सचिव@08521575554 को फोन कर दबाव डालकर कृपया उनकी और उनके परिवार की मदद करें । महतो@9939727689

Posted on: Nov 14, 2016. Tags: SONG Shivnarayan Mahto VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download