मुझे 7 महीने से विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है, बोलने पर कोई अधिकारी सुनते नहीं, कृपया मदद करें...

ग्राम-चंद्रेली, पोस्ट-मसगा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सिलो और उर्मिला बता रहे है कि उनके पति का 30 साल पहले देहांत हो चुका है और उनको विधवा पेंशन पहले मिल रहा था लेकिन अभी 7 महीने से नहीं मिल रहा है उसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किया था तो बोलते है बैंक में मिलेगा वहां पर चेक करने से नहीं आया बोलते है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई | इसीलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि दिए हुए नम्बरों में अधिक से अधिक बात करके विधवा पेंशन दिलवाने में मदद करें: सरपंच रामयाल धुर्वे@8120313994, सचिव गिरजा शंकर@8463843401, C.E.O.@9165689001. सम्पर्क मोहरसाय@7828121018.

Posted on: Aug 22, 2018. Tags: CHHATTISGARH PENSION SILO SONG SURAJPUR URMILA VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में शौचालय निर्माण का काम अधूरा, दूर खुले में जाकर शौच करते हैं, जगह नहीं मिलती...

पीपरपारा, ग्राम पंचायत-नरोला, पोस्ट-गोविंदपुर, तहसील, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से अनीसा और बुधनी बता रहे हैं, कि उनके गांव के पीपरपारा वार्ड क्रमांक 14-15 में शौचालय निर्माण का काम शुरू किया गया, लेकिन पूरा नही किया गया है, गांव के कई लोगो के शौचालय की ऐसी स्थिति है कि लोगो को दूर जाकर खुले में शौच करना पड़ता है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर शौचालय निर्माण कार्य पूरा कराने में मदद करें : सरपंच@9009953874, सचिव@9009919083, CEO@9165689001, SDM@9165493212. कमान सिंह@9754686561, 9669467365.

Posted on: Aug 20, 2018. Tags: CHHATTISGARH OK SONG SUKHSAGAR SINGH PAWLE SURAJPUR TOILET VICTIMS REGISTER

नारा किसी का काटिए करो ना इसमे भेद...गोंडवाना संस्कृति कविता-

ग्राम-धुमाडांड, पोस्ट-गोविंदपुर, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से होलसाय जगते गोंड आदिवासी संस्कृति को कविता के माध्यम से बता रहे हैं :
नारा किसी का काटिए करो ना इसमे भेद-
खुद से काम को खुद करने में नही है कोई दोष-
पाँच दिन गठबंधीन बारह चौका नीर-
नाम करण तेरहवे दिन में हरी कठिन की पीर-
सात साल कि उम्र में जब बालक हो जाये-
कान नाख छेदन करो गोंडी धर्म निभाय...

Posted on: Aug 18, 2018. Tags: CHHATTISGARH HOLSAI JAGTE POEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

माँ पूजा की थाल है माँ ममता और त्याग है...देवी भजन-

ग्राम-बिहारपुर, संकुल-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से मुकुंदलाल जयसवाल एक भजन सुना रहे हैं :
माँ पूजा की थाल है माँ ममता और त्याग है-
रहती है माँ जब तलक जलते सदा चिराग-
माँ पूजन का चाँद है, पिता सरण की धूप-
दोनों के आशीष से जीवन ले नौ रूप-
माँ थी घर में जब तलक जुड़े रहे घर द्वार-
माँ के अंचल के तले एक रहा परिवार...

Posted on: Aug 17, 2018. Tags: CHHATTISGARH MUKUNDLAL JAYASWAL SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

हमारे वार्ड का हैण्डपम्प 4 महीने से खराब है, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-ताड़पतरा, थाना+पोस्ट-बिहारपुर, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से प्रदीप कुमार गुर्जर बता रहे है कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 6 का हैण्डपम्प 4 महीने से खराब है, उसके कारण पीने के पानी की समस्या हो रही है, हैण्डपम्प में सोलर पैनल भी लगा है, लेकिन उसका एक प्लेट गिरकर टूट गया है, जिसे अस्थायी रूप से जोड़कर चलाया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने पंचायत में आवेदन किया, सचिव के पास भी बात को रखा, लेकिन उस पर कोई काम नही हो रहा है, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर हैण्डपम्प बनवाने में मदद करे: सचिव@9644484604, सरपंच@7610231685, PHE@9826132225. प्रदीप कुमार कुर्जर@9617620796.

Posted on: Aug 17, 2018. Tags: HANDPUMP PRADEEP KUMAR GURJAR SONG SURAJPUR CHHATTISGARH VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download