मोर गाँव में आबे ओ, पूछत मोर नाम ला आबे न...छत्तीसगढ़ी प्रेम गीत-

सुन्दर प्रसाद बनावल जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से एक स्वरचित छत्तीसगढ़ी प्रेम गीत सुना रहे हैं :
मोर गाँव में आबे ओ-
पूछत मोर नाम ला आबे न-
रैथों करोंदा टोला-
बांधा तीर माँ रानी-
नाम हे सुन्दर परसाद-
नाम हे सुन्दर परसाद-
मोर गाँव में आबे ओ-
पूछत मोर नाम ला आबे न...

Posted on: Jun 17, 2020. Tags: ANUPPUR MP CHHATTIGARHI SONG SUNDAR PRASAD VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में सरपंच के पति ही सरपंची करते हैं कई बार शिकायत की पर कोई बदलाव नहीं हुआ है...

ग्राम जारीटोला पंचायत बांकी ब्लॉक गुरुंडिया जिला सुंदरगढ़ ओडिसा से चांदमणि शांडिल ग्राम की महिलाओं से सादरी भाषा में बात कर रही हैं जो उन्हें बोल रही हैं कि उनके गाँव में महिला सरपंच है पर वे कोई काम नहीं करते और उनके पति ही सरपंच का काम करते हैं जो महिलाओं को जानकारी नहीं देते | इसके बारे में कई बार शिकायत किया गया है पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है | वे यह चाहते हैं कि उनके गाँव में महिला सरपंच ही सरपंच की तरह काम करे | कृपया बीडीओ@9437577367, उप जिलाधीश@9437082982 और जिलाधीश@6622272265 पर बात कर इसलिए दबाव बनाइये

Posted on: May 29, 2020. Tags: ODISHA PANCHAYAT SUNDARGARH

राउरकेला: हम 5 लोग लॉकडाउन में फंसे है, खाने को राशन नहीं है, घर जाना चाहते है, कृपया मदद करें...

लीटू मिंज सुंदरगढ़ जिला के राउरकेला टांगरपाली में है उनके साथ अजित कुजूर और अर्पित कुजूर है जो कि झारखण्ड गढ़वा जिले के रहने वाले है वे उनके साथ 5 लोग है किराये के मकान में मंगरा टोप्पो के घर में रहते है टांगरपाली में, लेकिन लॉकडाउन में फंसे हुए है उनके पास खाने पीने के लिए राशन नहीं है, दूसरो से मांग-मांगकर खा रहे है | वे लोग घर भी जाना चाहते है लेकिन जाने के लिए कोई सुविधा नहीं हो पा रहा है | अगर सरकार किसी तरह की सुविधा कर देती तो अच्छा होता ऐसा वे लोग सोच रहे है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@8815313258. (167852)

Posted on: May 19, 2020. Tags: CORONA PROBLEM LITU MINZ RAURKELA SUNDARGRAH ORRISA SONG VICTIMS REGISTER

स्थानीय लोग मज़दूरों की भोजन व्यवस्था कर रहे हैं लेकिन वो काफी नहीं है, शासन मदद करे...

सुन्दर नगरी,पुरानी दिल्ली 94 से ऋषिपाल सिंह बता रहे हैं कि वहां पर कई मजदूर आये हुये हैं, वे सभी उत्तर प्रदेश जाना चाहते हैं, उनके खाने के लिये कोई सुविधा शासन द्वारा नहीं की गयी है, वहां के स्थानीय लोगो ने मिलकर उनके मदद के लिये साधन उपलब्ध करायें हैं लेकिन वो काफी नहीं है, मजदूरों का कहना है कि उन्हें 5 दिन तक खाने को नहीं मिला है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियो से संपर्क कर उन मजदूरों को भोजन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9911631291. (167779)

Posted on: May 19, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DELHI SHIVPAL SINGH SONG SUNDAR NAGARI VICTIMS REGISTER

मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल में अपने घर जाना चाहते हैं लेकिन कैसे जाना है पता नहीं, मदद करें...

सह्पुतरा, जिला-सुंदरगढ़ (उड़ीसा) से लिट्टू मिंज बता रहे हैं कि उनके इलाके में जो माईन्स हैं वे वहां पर हैं, आज कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया परेशान है, लोग अपने घर लौटने के लिये परेशान हैं| उनके साथ हैदर शेख हैं जो बता रहे हैं कि वे मुर्शिदाबाद जिले में बरहमपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, अपना घर जाना चाहते हैं, परिवार के साथ हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा है कैसे घर जाना है इसलिये सीजीनेट के श्रोताओं से मदद मांग रहे हैं कि उन्हें घर पहुंचवाने में मदद करें, जहां पर ये साथी अभी रह रहे हैं वहां के सरपंच का नंबर 9437642536 है और उनके एम पी कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी है : संपर्क नंबर@7205275557. रिपोर्टर@9938393751. (167480)

Posted on: May 16, 2020. Tags: CORONA PROBLEM LITTU MINJ ODISHA SONG SUNDARGARH VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download