हमारे गाँव में पर्याप्त वोल्टेज नहीं आता है, कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं कृपया मदद करे...
ग्राम-कुमली, ब्लॉक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से गोविन्दसिंह ठाकुर बता रहे हैं की उनके गाँव में पर्याप्त वोल्टेज नहीं होने के करण दो साल से उनके घरो में बिजली ठीक से नहीं आती है। कहते हैं ट्रैन्स्फॉर्मर 3-फेज होने से ठीक रहता। घरों में अक्सर बिजली चली जाती है। इसी करण उनको पानी की दिक्कत हो रही है। इसके लिए सरपंच और सचिव को बताये हैं। बिजली विभाग वालों ने कहा था ठीक करवा देंगे पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नम्बरों पर बात कर लाइट ठीक कराने में मदद करें। सपर्क नंबर@7999241112. सीईओ@8889251366. कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Jan 17, 2022. Tags: BASTAR CG ELECTRICITY GOVINDSINGH THAKUR LIGHT LOHANDIGUDA PROBLEM
हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, गांव के लोग नदी का गंदा पानी पीते है, बोलने पर कोई सुनते नहीं.
ग्राम-डुमरिया, पंचायत-कोलमी, ब्लाक-पुष्पराजगढ़, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से संतकुमार धुर्वे साथ में कोमल सिंह मरावी बता रहें हैं कि उनके गांव में पानी की बहुत समस्या है, गांव के लोगों ने नदी का पानी पीते हैं, नदी का पानी पिने से सर्दी जुखाम हो जाती, गर्मी के दिनों पानी सुख जाती है, इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, इसलिए सीजीनेट के साथियों को मदद की अपील कर रहे हैं, अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें:संपर्क@9316921159, सचिव@8817443290, 8815248276, सरपंच@6263400972, कलेक्टर@765922400, CEO@8839741180.
Posted on: Jan 14, 2022. Tags: ANUPPUR KOMAL SINGH MARAVI MP WATER PROBLEM
गांव में हैंडपंप नहीं होने के कारण गांव के लोगों को पानी के लिए दुर जाना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम-बस्तामुंडा, पंचायत-छिन्द्बहार, ब्लॉक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामसिंह कश्यप बता रहे हैं कि उनके पारा में 9 घर कि बस्ती है, और हैंडपंप एक ही है, जिससे कभी कार्बन युक्त पानी निकलता है तो कभी पानी ही नहीं आता| निवासियों को 2-3 किलोमीटर दूर जाकर दूसरों के घरो से पानी लाना पड़ता है| लोगों को यहाँ-वह से पानी ला लाकर पीना पड़ता है जिससे उन्हें बहुत दिक्कत होती है इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे कि दिए गए नंबर पर संपर्क कर गांव कि समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर: सरपंच@7087797476, सचिव@9406109547.
Posted on: Jan 13, 2022. Tags: BASTAMUNDA BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAMSINGH KASHYAP WATER
हैण्डपंप नही होने के कारण एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है, कृप्या मदद कि अपील-
रामसिंह बघेल ग्राम पंचायत-बड़ेकर्मा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं की उनके गांव में कई दिनों से हैंडपंप खराब है। एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। वहां 40 घर जनसंख्या है। इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किए थे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबर पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260256870, कलेक्टर@8458956694, सीईओ@90040237600.
Posted on: Jan 11, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAMSINGH BAGHEL WATER
हमारे गांव में बिजली कि समस्या है, लोगों के अँधेरे में रहना पड़ता हैं, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे
ग्राम पंचायत-शंकरपुर, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से जीतसिंह आयाम बता रहें हैं कि उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या हैं, वहाँ के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता हैं, 100 घर कि बस्ती है, इसके लियें उन्होंने विद्युत विभाग को लिखित में आवेदन कियें हैं, लेकिन अभी तक बिजली नहीं लगी हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके बिजली लगवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7354924173, वाड्रफनगर जे.ई@6262047298, रघुनाथनगर जे.ई@7000443606, लाईन मेन@6262045681, ठेकेदार@9669215703.